लोहरदगा में पूजा स्थलों पर सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर

प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा निगरानी के लिए दूत बनाये जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2023 1:37 PM
an image

थाना परिसर कैरो में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो अंचलाधिकारी कमलेश उरांव थाना प्रभारी शंखनाद उरांव की संयुक्त अगुवाई में महापर्व दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर मिलजुल कर आपसी सहमति से प्रेम भाव के साथ त्योहार मनाने पर विचार किया गया. प्रखण्ड प्रमुख श्रीराम उरांव ने कहा कि जिस तरह से पहले भी मिलजुलकर शांति पूर्वक सभी त्योहारों को मनाते आये हैं आगे भी उसी प्रकार प्रेम और आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर त्योहार मनाये.

प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो ने कहा कि त्योहार को देखते हुए सभी दुर्गा पूजा समिति पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए तथा निगरानी के लिए दूत बनाये जो शांति व्यवस्था बनाये रखने में मदद करेंगे. साथ ही साथ सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए त्योहार शांतिपूर्वक मनाएं. थाना प्रभारी संख नाद उरांव ने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में शांति बनी रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा से प्रयासरत रहती है किसी प्रकार का कोई अनहोनी होने पर तुरंत ही प्रशासन को सूचित करें.

मौके पर अंचलधिकारी कमलेश उरांव, उप प्रमुख मधुलिका रानी, एसआइ संतोष कुमार, संजय कुमार राय, माँ अम्बे दुर्गा पूजा समिति कैरो के अध्यक्ष, प्रखण्ड बीस सूत्री सदस्य, पूर्व पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, सचिव शंभु सोनी,बजरंग साहू, रिंकू साहू, विजय सिंह, विकास भगत, मोहन साहू, अवध साहू, मुखिया अरविंद उरांव, परवीन साहू, बलराम साहू, महताब आलम, जमील अख्तर, इम्तियाज अंसारी, मोजहिर अंसारी, विवेक प्रजापति, सईद अंसारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Jharkhand News : Read latest Jharkhand news in hindi, Jharkhand Breaking News (झारखंड न्यूज़), Jharkhand News Paper, Jharkhand Samachar, Jharkhand Political news, Jharkhand local news, Crime news and watch photos, videos stories only at Prabhat Khabar.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version