किस्को़ किस्को प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते कई निजी स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद आरेया, मेंरले, खरकी, नावाडीह और किस्को क्षेत्र में सात से 10 स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. ये स्कूल बैनर-पोस्टर के जरिये फ्री नामांकन और ड्रेस जैसी सुविधाओं का लालच देकर बच्चों का दाखिला लेते हैं और बाद में मोटी फीस वसूलते हैं. इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की भी विभागीय अनुमति नहीं है, फिर भी 9वीं व 10वीं तक की पढ़ाई करायी जा रही है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए बच्चों को ठूंस-ठूंसकर वाहनों में ढोया जा रहा है. कुछ संचालक मान्यता प्राप्त स्कूलों से सांठगांठ कर फर्जी पंजीकरण भी कराते है़ंं अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की खुली अवहेलना हो रही है, लेकिन विभाग चुप है. बीपीओ इंदु अग्रवाल ने स्वीकारा कि कई स्कूल गाइडलाइन के विरुद्ध संचालित हैं और उनकी रिपोर्ट जिला को भेजी गयी है. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि ऐसे स्कूलों की जांच कर अवैध संचालन पर रोक लगायी जाये और दोषियों पर कार्रवाई की जाये, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.
संबंधित खबर
और खबरें