किस्को में शिक्षा विभाग की अनदेखी, कई निजी स्कूल बिना मान्यता के संचालित

किस्को में शिक्षा विभाग की अनदेखी, कई निजी स्कूल बिना मान्यता के संचालित

By SHAILESH AMBASHTHA | July 15, 2025 9:09 PM
feature

किस्को़ किस्को प्रखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही के चलते कई निजी स्कूल बिना मान्यता के चल रहे हैं. राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद आरेया, मेंरले, खरकी, नावाडीह और किस्को क्षेत्र में सात से 10 स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं. ये स्कूल बैनर-पोस्टर के जरिये फ्री नामांकन और ड्रेस जैसी सुविधाओं का लालच देकर बच्चों का दाखिला लेते हैं और बाद में मोटी फीस वसूलते हैं. इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की भी विभागीय अनुमति नहीं है, फिर भी 9वीं व 10वीं तक की पढ़ाई करायी जा रही है. सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हुए बच्चों को ठूंस-ठूंसकर वाहनों में ढोया जा रहा है. कुछ संचालक मान्यता प्राप्त स्कूलों से सांठगांठ कर फर्जी पंजीकरण भी कराते है़ंं अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम की खुली अवहेलना हो रही है, लेकिन विभाग चुप है. बीपीओ इंदु अग्रवाल ने स्वीकारा कि कई स्कूल गाइडलाइन के विरुद्ध संचालित हैं और उनकी रिपोर्ट जिला को भेजी गयी है. स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि ऐसे स्कूलों की जांच कर अवैध संचालन पर रोक लगायी जाये और दोषियों पर कार्रवाई की जाये, ताकि बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version