शिक्षा वह अमूल धन है, तो कभी खत्म नहीं होता

प्रखंड के भौरो रोड स्थित निश्चल पब्लिक स्कूल में बुधवार वार्षिक उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से केक काटकर किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 7:30 PM
an image

भंडरा. प्रखंड के भौरो रोड स्थित निश्चल पब्लिक स्कूल में बुधवार वार्षिक उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से केक काटकर किया गया और बच्चों द्वार संस्कृति कार्यक्रम एवं खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य राजमणि उराव विद्यालय के निदेशक शमिल उरांव उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप सदस्य राजमनी उरांव बताया गया है कि शिक्षा ही वह अमूल्य धन है, जो कभी ख़तम नहीं होता है. जितना उसको बांटते उतना बढ़ता ही चला जाता है. ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र में शिक्षा का अलग जगना ही एकमात्रा उद्देशय है. निश्चल पब्लिक स्कूल भंडरा का गरीब से गरीब लोगों को शिक्षा से जोड़ना विद्यालय परिवार का मकसद है और विद्यालय के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में भंडरा प्रखण्ड के सुदूरवर्ती क्षेत्र से दिव्यांगों के बीच में 50 कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रधानाध्यक्ष राम उराँव, सहायक शिक्षक सहबीर उराँव, पवन महली, कामेश्वर गोप ,करीना कुमारी, कलेश्वरी गोप, जूली उराँव, रामजी प्रसाद गुप्ता, रिज़वाना खातून, रुखसाना खातून, राजकुमार कमल उराँव, शिला उराँव, राजेश यादव, विनोद उराँव, ईश्वर साहू, सुदामा साहू, कैसर अंसारी, अभिभावक गण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version