फोटो.हाँथी द्वारा ध्वस्त किया गया घर. किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बुधवार सुबह एक हाथी ने पाखर पंचायत के डहरबाटी गांव में प्रवेश कर कई घरों को तहस-नहस कर दिया. जोहन मुंडा, सामेल नगेसिया, गुलमन नागेसिया, बुधमन नगेसिया और देवदरिया पंचायत के बहाबर निवासी बीरेंद्र गंझू का घर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. घर में रखे साल भर के लिए जमा किये गये चावल और गेहूं को हाथी ने खा लिया. हाथी लगातार पहाड़ी इलाकों से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों में घुस रहा है और फसलों व कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल है और वे रातभर जागकर हाथियों की निगरानी करने को मजबूर हैं. आधा दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंच चुका है, जिससे प्रभावित परिवारों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित जंगल में वापस भेजने और हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है. हालांकि वन विभाग अब तक मौन है और कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. फोरेस्टर महावीर उरांव ने कहा है कि ध्वस्त मकानों को लेकर आवेदन देने पर मुआवजा दिलाया जायेगा. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग तत्काल हस्तक्षेप करे, हाथियों को नियंत्रित करे और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करे, ताकि वे भयमुक्त जीवन जी सकें.
संबंधित खबर
और खबरें