भूमि अधिग्रहण मामलों में शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें : उपायुक्त

भूमि अधिग्रहण मामलों में शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें : उपायुक्त

By SHAILESH AMBASHTHA | July 16, 2025 10:09 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अधिग्रहित भूमि से संबंधित सभी रैयतों को नियमानुसार मुआवजा राशि का शीघ्र भुगतान किया जाये. उन्होंने कहा कि लोहरदगा बाइपास सहित जिले में सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाएं भूमि अधिग्रहण से जुड़ी हैं. ऐसे में योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए रैयतों को समय पर मुआवजा देना अनिवार्य है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आमजनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए त्वरित समाधान करने और प्रशासन के प्रति जनता में विश्वास कायम रखने को कहा. उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी योजना में लापरवाही के कारण देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में अंचलवार भूमि अधिग्रहण और भुगतान की स्थिति की समीक्षा की गयी. जिन रैयतों के अभिलेख अभी सत्यापित नहीं हैं, उनके दस्तावेजों को शीघ्र सत्यापित कर भुगतान कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित परियोजनाओं के लिए भूमि की पहचान कर शीघ्र रिपोर्ट दें. अंचल दिवस में अधिक से अधिक भूमि विवादों का निपटारा सुनिश्चित करने को भी कहा गया. दाखिल-खारिज, एनजीडीआरएस, आपसी बंटवारा, म्युटेशन, जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र जैसे कार्यों को समय पर पूरा करने और आपदा से संबंधित मामलों में त्वरित मुआवजा प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिये गये. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अवर निबंधक सुभाष दत्ता समेत सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version