चतरा. विश्व पर्यावरण दिवस पर मॉडल कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओ में जागरूकता बढ़ाना और हरित भविष्य के निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मनीष दयाल ने पौधा लगा कर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान नीम, पीपल, कदम, सागवान, आम, जामुन के पौधे लगाये गये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है और इसे सुरक्षित रखना हम सभी को नैतिक जिम्मेवारी है. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने-अपने क्षेत्रो में पौधारोपण करने की बात कही. मौके पर शशि मित्तल, बजरंग कुमार, अंकज सिन्हा, राकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें