कैरो. प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम निर्माण के सात वर्ष पूर्व किया गया था.इन सात वर्ष बाद भी गोदाम उपयोग में नहीं लाया गया.जबकि बिना उपयोग किये वर्ष 2020- 2021 में चार लाख रुपये की लागत से मरम्मती का कार्य किया गया था.नरौली,ग़जनी पंचायत के पीडीएस डीलरों को भंडरा प्रखण्ड से तो कैरो,सढाबे,हनहट पंचायत को कुडू एवं गुड़ी पंचायत को लोहरदगा प्रखंड से खाद्यान्न का उठाव करना पड़ता है.दुर्भाग्य की बात यह है कि 10 लाख रुपया खर्च करने के बाद भी भवन उपयोग के अभाव में जर्जर हो रही है.जबकि गोदाम का छपर से कई एस्बेस्टस आंधी तूफान से उड़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें