कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में किस्को में पंचायत स्तर की कमेटी का विस्तार

कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में किस्को में पंचायत स्तर की कमेटी का विस्तार

By SHAILESH AMBASHTHA | July 24, 2025 8:50 PM
an image

लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर किस्को प्रखंड में संगठन सृजन वर्ष के अंतर्गत पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार का कार्य जोर पकड़ रहा है. प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, विधायक प्रतिनिधि सह प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल की उपस्थिति रही. जिला प्रशिक्षक अनामिका सरकार और संदीप गुप्ता ने विभिन्न पंचायतों परहेपाट, नवाडीह, पाखर, खरकी आदि में बूथ कमेटी व पंचायत कमेटियों की समीक्षा की और विस्तार प्रक्रिया पूरी की. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने संगठन सृजन वर्ष के उद्देश्यों को साझा करते हुए कार्यकर्ताओं को कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने के टिप्स दिये. कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद ने कहा कि सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्व देते हुए संगठन का नये सिरे से गठन किया जा रहा है. प्रखंड पर्यवेक्षक निशीथ जायसवाल ने कहा कि पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना संगठन सृजन वर्ष का मुख्य उद्देश्य है. इसके लिए नये व पुराने कार्यकर्ताओं का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक डॉ रामेश्वर उरांव भी संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. मौके पर जिला कांग्रेस महासचिव सामुल अंसारी, कैरो प्रखंड पर्यवेक्षक ऐनुल अंसारी, एनआइसीयू जिला अध्यक्ष मनौवर आलम, रामदेव उरांव, उल्फत अंसारी, इमाम जफर, संजू तुरी, रेयाज अंसारी, पंचायत अध्यक्ष कबीर अंसारी सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version