Home झारखण्ड लोहरदगा वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

0
वज्रपात की चपेट में आने से किसान की मौत

लोहरदगा. थाना क्षेत्र के कड़ाक गांव में शुक्रवार दोपहर खेत में काम कर रहे एक किसान की वज्रपात (ठनका) की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 56 वर्षीय इंद्रजीत उरांव उर्फ जतरू, पिता स्व. दुखा उरांव, निवासी कड़ाक गांव के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत उरांव शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे गांव के झखरा चौंरा चीराबांध स्थित अपने खेत में अकेले काम करने गये थे. करीब एक बजे तेज बारिश के साथ वज्रपात हुई और उसी दौरान वे उसकी चपेट में आ गये. घटना के समय खेत में कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था. शाम छह बजे तक जब इंद्रजीत उरांव घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी खोज में खेत की ओर निकले. खेत के टमाटर के खेत में वे बेहोशी की हालत में पड़े मिले. परिजन तत्काल उन्हें लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गयी है और मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version