
किस्को. पेशरार प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आज खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम में लगायी जाने वाली फसलों और आधुनिक कृषि तकनीकों की विस्तृत जानकारी देना था. प्रखंड कृषि पदाधिकारी नूतन कुमारी ने किसानों को संबोधित करते हुए मिट्टी जांच के महत्व पर विशेष जोर दिया. उन्होंने बताया कि सही मिट्टी जांच से ही मिट्टी की सेहत और पोषक तत्वों की कमी का पता चलता है, जिससे उचित खाद और उर्वरकों का प्रयोग सुनिश्चित हो पाता है. इसके अलावा, उन्होंने मिट्टी उठाव, किसानों का रजिस्ट्रेशन, खाद-बीज का उचित प्रयोग और कीटनाशक दवाओं के सही इस्तेमाल के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यशाला में उपस्थित किसानों ने कृषि पदाधिकारियों से प्रश्न पूछे और अपनी समस्याओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी नूतन कुमारी के साथ-साथ बीटीएम एलिजाबेथ, मुखिया कुलदीप तिर्की, भागवत खेरवार, जनसेवक अनिल खेस, विजय नायक, सुनील मिंज, विपिन कुमार, कृषक मित्र और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे. इस तरह की कार्यशालाएं किसानों को नयी जानकारी और तकनीक से रू-ब-रू कराकर उनकी उपज बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है