इंदिरा चौक से बस स्टैंड मार्ग तक बनी नाली से दुर्घटना की आशंका

इंदिरा चौक से बस स्टैंड मार्ग तक बनी नाली से दुर्घटना की आशंका

By SHAILESH AMBASHTHA | July 17, 2025 9:18 PM
an image

कुड़ू़ इंदिरा गांधी चौक से बस स्टैंड तक की सड़क के किनारे बनी नाली से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अस्पताल की चाहरदीवारी से सटी इस नाली पर न स्लैब है और न हीं कोई सुरक्षा इंतजाम. तेज रफ्तार वाहन आने पर संभलना मुश्किल हो जाता है. एक वर्ष पूर्व एक ट्रक नाली में फंस चुका है और कई छोटी-छोटी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. कुछ वर्ष पूर्व एक दवा विक्रेता की इसी जगह पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. वर्तमान में नाली पूरी तरह घास-पतवार से ढंकी है, जो अनजान लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. यह मार्ग थाना, अस्पताल, विद्यालय और पोस्ट ऑफिस को जोड़ता है. सैकड़ों वाहन रोज गुजरते हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधि उदासीन हैं. जनसमस्याओं से उन्हें कोई सरोकार नहीं लगता. रौनियार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन साहू का निधन लोहरदगा. स्वयंभू महादेव ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य तथा मंदिर समिति के पहले उपाध्यक्ष छतरबगीचा मोड़ निवासी रौनियार समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मदन साहू का स्वर्गवास हो गया. उनके निधन की सूचना मिलते ही लोग उनके आवास में पहुंच कर दुख व्यक्त किया. निधन पर सामाजिक विचार मंच के संयोजक कंवलजीत सिंह सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version