समाज के हर पहलू को जोड़ने का प्रयास किया जायेगा फोटो सम्मान समारोह में उपस्थित निर्वाचित अधिवक्ता गण एवं अन्य लोहरदगा. गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अधिवक्ताओं एवं सदस्यों का अभिनंदन एवं स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. लोहरदगा जिला सेवा भारती के अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने भी अधिवक्ताओं को सम्मानित किया. समारोह में वक्ताओं ने अधिवक्ताओं की भूमिका को न्याय व्यवस्था का आधार बताया. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज और राष्ट्र सेवा में निरंतर योगदान देते हैं. लाल नवल नाथ शाहदेव ने कहा कि अधिवक्ता न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं और उनका प्रयास होता है कि बेगुनाह को सजा न मिले. दीपक मुखर्जी ने बार एसोसिएशन को संगठित शक्ति बताया, जो अन्याय के विरुद्ध न्याय की जीत सुनिश्चित करता है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि उनके 32 वर्षों के वकालत जीवन में यह पहला अवसर है जब सामाजिक स्तर पर बार एसोसिएशन को सम्मानित किया गया. उन्होंने बार एसोसिएशन को वकीलों का पेशेवर संगठन बताया, जो न्याय तक पहुंच सुनिश्चित करने और गरीबों को सहायता देने में सक्रिय भूमिका निभाता है. आयोजक आचार्य शरदचंद्र आर्य ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि समाज के हर पहलू को जोड़कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा. मंच संचालन गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता और आचार्य गणेश शास्त्री ने किया. समारोह में उपाध्यक्ष देवाशीष कार, सचिव लाल दीपक नाथ शाहदेव, सह सचिव धर्मेंद्र कुमार देव, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सहित अनेक अधिवक्ता एवं शहर के लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें