हर घर जल और जन-कल्याण के लिए तेजी से हो कार्य: उपायुक्त

उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By DEEPAK | June 4, 2025 10:07 PM
feature

प्रतिनिधि, लोहरदगा उपायुक्त डॉ. ताराचंद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मिशन के विभिन्न घटकों जैसे मल्टी विलेज स्कीम, सिंगल विलेज स्कीम, क्लस्टर स्कीम, पीएम जनमन योजना, पीवीटीजी योजना, एसटी-एससी समुदायों के लिए योजनाएं, डीएमएफटी, एससीए और आइटीडीए योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अन्य जिलों की तर्ज पर लोहरदगा में भी हर घर जल सर्टिफिकेशन को प्राथमिकता दी जाये और 100% जल कनेक्शन सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि पीएम जनमन योजना के तहत जिन लाभुकों के घरों में अब तक नल कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाये. ग्राम स्तर पर जनभागीदारी सुनिश्चित करें बैठक में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को निर्देशित किया गया कि जल कर संग्रह के लिए लाभुकों को प्रेरित करें. इसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, शिक्षक, सरकारी कर्मी, प्रमुख और उप प्रमुख की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये. स्कूलों और टॉयलेट सुविधा पर विशेष ध्यान उपायुक्त ने कहा कि जिन विद्यालयों में टैप कनेक्शन नहीं है, वहां तत्काल सुविधा दी जाये. साथ ही, जिन आवासों में शौचालय नहीं हैं, उन्हें मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बनवाकर मानव दिवस सृजन से जोड़ा जाये, ताकि योजनाएं पूरी हो सके. फाइव स्टार गांव की दिशा में बढ़े कदम उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डेढ़ माह में सभी वन स्टार गांवों को फाइव स्टार रैंकिंग में लाने का प्रयास किया जाये. इसके लिए स्वच्छता, पेयजल सुविधा और ग्राम स्तर पर जागरूकता जरूरी है. बैठक में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अनुप हांसदा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version