झारखंड में विवि सेवा आयोग के गठन से रिक्त पदों को भरने में होगी आसानी : धीरज प्रसाद साहू

झारखंड में विवि सेवा आयोग के गठन से रिक्त पदों को भरने में होगी आसानी : धीरज प्रसाद साहू

By SHAILESH AMBASHTHA | July 26, 2025 9:46 PM
an image

लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता सह पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने गठबंधन सरकार द्वारा विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन एवं उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के निर्णय का स्वागत किया है. धीरज साहू ने कहा कि राज्य सरकार का यह कदम सराहनीय है. विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन से असिस्टेंट प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में भारी संख्या में पद रिक्त हैं और आयोग के गठन से इन रिक्तियों को भरना संभव होगा, जिससे झारखंड के युवाओं को नौकरी का अवसर प्राप्त होगा. श्री साहू ने कहा कि झारखंड के कई युवा नेट एवं पीएचडी उत्तीर्ण कर चुके हैं. ऐसे में आयोग के माध्यम से झारखंड के आदिवासी एवं मूलवासी युवाओं को स्थानीय विश्वविद्यालयों में अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर विश्वविद्यालय आयोग गठन की मांग की थी. पत्र में उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के नवीनतम निर्णय के आलोक में झारखंड विश्वविद्यालय सेवा नियमावली में संशोधन की बात कही थी, ताकि राज्य सरकार प्रदेश के किसी भी विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति कर सके. इससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा. साहू ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में उन्हीं लोगों की नियुक्ति की जाये जो झारखंडवासी हों. इससे स्थानीय युवाओं की आकांक्षाओं को बल मिलेगा और विश्वविद्यालयों का संचालन बेहतर ढंग से हो सकेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version