प्रखंड क्षेत्र में धनरोपनी शुरू, बारिश और बिचड़े की स्थिति बनी चुनौती

प्रखंड क्षेत्र में धनरोपनी शुरू, बारिश और बिचड़े की स्थिति बनी चुनौती

By SHAILESH AMBASHTHA | July 12, 2025 9:25 PM
feature

कैरो़ प्रखंड क्षेत्र में जिन किसानों का धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है और खेतों में पानी भर गया है, किसानों ने धान की रोपनी शुरू कर दी है. कैरो पंचायत क्षेत्र के किसान एक सप्ताह पूर्व से ही रोपनी में जुटे हैं. बक्सी, चाल्हो, टाटी, हनहट, खरता, नगड़ा, नरौली समेत कई गांवों में किसान खेतों में तेजी से रोपनी कर रहे हैं. किसान मोहर साहू, बीरेंद्र रविदास, मंगरा उरांव, सोमनाथ उरांव, सोमरा उरांव, शंकर राम, लाल भगत समेत अन्य किसान बड़े पैमाने पर रोपनी कार्य कर रहे हैं. इन किसानों ने टांड़ में पटवन कर बिचड़ा तैयार किया था. ट्रैक्टर से खेतों की जुताई भी तेजी से हो रही है. जिन किसानों ने देर से बिचड़ा लगाया था उनका बिचड़ा अब तक तैयार नहीं हुआ है, वे अभी खेतों की तैयारी में लगे हैं. मक्का, मड़ुवा, बादाम की खेती की तैयारी भी की जा रही है. रोपनी के लिए मजदूरी 250 से 300 रुपये तक ली जा रही है. लगातार बारिश के कारण कई किसानों का बिचड़ा सड़ गया है जिससे उन्हें दोबारा बिचड़ा डालना पड़ा और अतिरिक्त खर्च हुआ. कृषि पदाधिकारी रामसहाय टाना भगत ने किसानों को सलाह दी है कि तैयार बिचड़े के साथ तुरंत रोपनी करें और बाकी खेतों को भी जल्द तैयार करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version