किस्को. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार किस्को प्रखंड के बगड़ू पंचायत के ग्राम चांपी में पीएलवी शाहिद हुसैन ने जागरूकता शिविर लगा़ इसमें दिव्यांग बच्चों को मिलने वाले लाभ व जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उसे बनवाने के बारे में बताया गया़ मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कर वादों का निपटारा करने के बारे में एवं लोक अदालत एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा से मिलने वाला लाभ के बारे में बताया गया. साथ ही साथ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सरकारी जन कल्याण कारी योजनाओं के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गयी. बोल बम के नारे से गूंजा शिवालय भंडरा़ प्रखंड में सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अखिलेश्वर धाम, चट्टी महादानी शिव मंदिर, कुम्हारिया का कारू मठ, बेलडीपा, ओखर डीपा, नकटी महादेव और देशवाली के शिवालयों में जलाभिषेक किया गया. अखिलेश्वर धाम में सुबह से ही लंबी कतारें लगी थीं. श्रद्धालु “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते हुए जल, बेलपत्र, दूध और फूल अर्पित करने पहुंचे. पुजारी भजन पंडा और बबलू पंडा ने मंदिर की सुंदर सजावट की़ भक्ति गीतों से वातावरण शिवमय बना रहा.
संबंधित खबर
और खबरें