बेहतर समन्वय से विकास कार्यों को दें गति : डॉ ताराचंद

बेहतर समन्वय से विकास कार्यों को दें गति : डॉ ताराचंद

By SHAILESH AMBASHTHA | July 28, 2025 9:57 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के विकास कार्यों को गति देने को लेकर सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में भंडरा और सेन्हा में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भूमि चिह्नित करने, नगर परिषद क्षेत्र के शवदाहगृह में विद्युत कनेक्शन, आवास बोर्ड के लिए भूमि चिह्नित करने, बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने, राशन कार्डधारियों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने, कला केंद्र भवन के लिए भूमि चिह्नित करने, गव्य विकास कार्यालय की मरम्मत, स्प्रिंग शेड के लिए स्थान चिह्नित करने और वन पट्टा प्रस्तावों पर चर्चा की गयी. प्रखंड क्षेत्रों में जलजमाव और कीचड़युक्त रास्तों में स्टोन डस्ट व बालू भराव का निर्देश दिया गया. स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में अधिकतम जनभागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर सभी बीडीओ को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया. बारिश से क्षतिग्रस्त पुलों व खतरे के निशान से ऊपर बह रही नदियों-नालों को पार न करने की अपील ग्रामीणों से करने और आवश्यक टीम गठन कर सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिया गया. मुखिया को भी अलर्ट रहने को कहा गया. बैठक में डीएफओ अभिषेक कुमार, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार जिला और प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version