चलाये जा रहे विकास योजनाओं को गति दें : प्रमुख

चलाये जा रहे विकास योजनाओं को गति दें : प्रमुख

By SHAILESH AMBASHTHA | July 9, 2025 9:25 PM
feature

सेन्हा़ प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में बुधवार को प्रमुख फुलझरी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें प्रखंड क्षेत्र में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की गयी. प्रमुख फुलझरी देवी ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास योजनाओं को गति दी जाये. पशुपालन चिकित्सक डॉ रोहित कुमार ने जानकारी दी कि जिन लाभुकों को गाय दी गयी है, उन्हें गाय शेड भी दिया जायेगा. इसके लिए लाभुकों से आवेदन मांगे गये हैं. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत जिन किसानों का चयन गाय, बकरी, सूकर, मुर्गी या बतख पालन के लिए हुआ है, उन सभी से कहा गया है कि वे निर्धारित अनुदान राशि अपने बैंक खाते में जमा करें. सांसद प्रतिनिधि नंदकिशोर शुक्ला ने कहा कि जन प्रतिनिधियों और प्रखंड कर्मियों को आपसी समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना चाहिए. बैठक में बाल विकास, समाज कल्याण, मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास निर्माण सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. इसके साथ ही जमीन से संबंधित दाखिल-खारिज मामलों और छात्र-छात्राओं के जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र को समय पर बनाने को लेकर भी चर्चा हुई. संबंधित प्रखंड व अंचल कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सभी कार्य समय पर निष्पादित किये जायें. मौके पर बीपीआरओ सुजीत उरांव, पंचायत समिति सदस्य पूनम उरांव, दुर्गा राम, प्रीति देवी, अफसाना खातून, डॉ रोहित कुमार, वंदना तिर्की, आकांक्षा कुजूर, शिवशंकर उरांव, अंजू कुमारी, डॉली तिर्की, नागमनी उरांव समेत सभी प्रखंड व अंचल कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version