किस्को. किस्को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चर्चों में शुक्रवार को गुड फ्राइडे का पर्व अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया गया। सीएनआई चर्च मेरले, बेटहट सहित अन्य स्थानों पर विशेष प्रार्थना सभा और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किये गये. इस अवसर पर चर्च में प्रभु यीशु मसीह के क्रूस पर दिये गये सात वचनों को याद करते हुए प्रचारक जयवंत कुजूर और युवा सदस्य नितेश कुजूर ने उपस्थित विश्वासियों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गुड फ्राइडे वह दिन है जब प्रभु यीशु मसीह को मानव जाति के उद्धार के लिए क्रूस पर चढ़ाया गया था. प्रचारकों ने बताया कि प्रभु को इस दिन 39 कोड़े मारे गये. कांटों का मुकुट पहनाया गया, हाथों में कील ठोकी गयी और अंततः उन्हें कलवरी के क्रूस पर चढ़ा दिया गया. बावजूद इसके उन्होंने अपने सताने वालों के लिए प्रार्थना की और कहा, हे पिता, इन्हें क्षमा कर, क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं.आराधना में बड़ी संख्या में मसीही भाई-बहन शामिल हुए और प्रभु यीशु के बलिदान को स्मरण करते हुए आत्मिक आशिष प्राप्त की। मौके पर नितेश कुजूर, निमरोद, किरण, हर्षित, रिझरेन, निरूपा, मधु, निर्मला, प्रमोद सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे. पूरे क्षेत्र में गुड फ्राइडे को लेकर एक शांतिपूर्ण और आध्यात्मिक वातावरण बना रहा. श्रद्धालुओं ने इस दिन को आत्ममंथन और प्रार्थना के रूप में बिताया.
संबंधित खबर
और खबरें