लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा की अदलिया कमेटी ने रविवार को अपने कार्यालय में एक विशेष बैठक आयोजित कर पारिवारिक और सामाजिक विवादों से जुड़े छह मामलों की सुनवाई की. इनमें एक मामले का समाधान आपसी सुलह से कर दिया गया, जबकि अन्य मामलों में अगली सुनवाई की तिथि तय की गयी है. बैठक में सदर अब्दुल रऊफ अंसारी, सेक्रेटरी शाहिद अहमद बेलू, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी व अनवर अंसारी, सदस्य इरशाद अहमद, ऑफिस सेक्रेटरी मौलवी अबुल कलाम तैगी, मोहम्मद असगर तैगी और शमीम खलीफा उपस्थित थे. सुनवाई किये गये प्रमुख मामलों में महुगांव (किस्को) निवासी मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद पर चर्चा हुई. दोनों पक्षों को समझाने के बाद अगली तारीख तय की गयी. कैरो के शहबाज खान और उनकी पत्नी नसरीन परवीन के बीच तनाव को लेकर भी सुनवाई हुई, जिसका निर्णय अगली सुनवाई में लिया जायेगा. सिमडेगा निवासी सैफ अंसारी और जुरिया लोहरदगा निवासी के बीच जमीन विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया. जोरी (लोहरदगा) के इश्हाक अंसारी और आनंदपुर (किस्को) के शमीउल्लाह अंसारी के मामले को भी अगली तिथि के लिए सुरक्षित रखा गया है. अन्य मामलों पर जांच कर शीघ्र निष्पादन की प्रक्रिया शुरू होगी. अवैध मादक पदार्थ की बिक्री के खिलाफ छापेमारी सेन्हा़. सेन्हा थाना क्षेत्र में अवैध शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर पुलिस ने वरीय अधिकारियों के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी वारिश हुसैन के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवानों की टीम ने बक्सीडीपा एवं सेन्हा क्षेत्र में सघन तलाशी ली. अभियान के दौरान किसी भी दुकान से अवैध शराब, गांजा या अन्य मादक पदार्थ की बरामदगी नहीं हो सकी. साथ ही इलाके में वाहन जांच भी की गयी. जांच के क्रम में एक एलपी ट्रक को रोका गया और कागजातों की जांच की गयी. ओवरलोडिंग की आशंका पर ट्रक को मापतौल के लिए कांटा करवाया गया. इस छापेमारी अभियान में एसआइ मनीष कुमार महतो, रविकांत कुमार, अविनाश राम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस की यह पहल स्थानीय स्तर पर नशा नियंत्रण को लेकर की गयी एक सराहनीय कार्रवाई मानी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें