झारखंड में 4 मुस्लिम फरिश्तों ने युवक को दी नयी जिंदगी, पानी के तेज बहाव में बह रहा था बाइक सवार युवक

Heavy Rain Effect: रांची से अपने घर लोहरदगा लौट रहा युवक पानी के तेज बहाव में फंस गया था. स्थानीय लोगों की सजगता से युवक की जान बच गयी. लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के भोक्ता नदी पुल पर काफी ऊपर पानी बह रहा था. इसी दौरान बाइक से वह पार करने का प्रयास कर रहा था. पानी के तेज बहाव में वह बहने लगा. इसी दौरान उसकी बाइक पुल पर फंस गयी. शोर मचाने के बाद किसी तरह उसे बचाया गया.

By Guru Swarup Mishra | June 27, 2025 5:36 PM
an image

Heavy Rain Effect: लोहरदगा, अमित कुमार राज-लोहरदगा में हुई जोरदार बारिश की वजह से अधिकतर नदियां उफान पर हैं. लोहरदगा-भंडरा राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 143 एजी में सेन्हा थाना क्षेत्र के भोक्ता नदी पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इसी बीच लोहरदगा निवासी नवीन प्रसाद का पुत्र राज प्रकाश प्रसाद शुक्रवार की अहले सुबह अपनी बाइक से रांची से अपने घर लोहरदगा लौट रहा था. तभी भोक्ता नदी पुल के ऊपर बह रहे पानी को देखकर उसे अंदाजा नहीं हुआ कि पानी का बहाव काफी तेज है. पानी पुल से काफी ऊपर बह रहा है. वह पुल पार करने की कोशिश कर रहा था. तभी मोटरसाइकिल के साथ बहने लगा. किसी तरह वह बीच पुल में पहुंचकर मोटरसाइकिल के साथ फंस गया. स्थानीय लोगों की सक्रियता से उसे बचा लिया गया.

जान जोखिम में डालकर बचायी जान


पुल पर पानी में फंसने के बाद उसने शोर मचाना शुरू किया तो वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी. भंडरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भंडरा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सरताज अंसारी, आफताब आलम, शकील अहमद और फिरोज अंसारी को उस युवक को बाहर निकालने में मदद के लिए बुलाया. सभी तत्काल वहां पर रस्सी लेकर पहुंचे और अपनी कमर में रस्सी बांधकर तेज बहाव के बीच नदी में उतरकर राज प्रकाश प्रसाद को सुरक्षित बाहर निकाला. इसमें एक घंटे से भी ज्यादा समय लग गया. इस दौरान सभी की सांसें थमी हुई थीं. मोटरसाइकिल नदी के तेज बहाव में बह गयी. इस घटना से लोग सहम गए हैं.

ये भी पढ़ें: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का हाल जानने झारखंड कांग्रेस के सह प्रभारी संग दिल्ली रवाना हुए मंत्री डॉ इरफान अंसारी

सुरक्षा को लेकर की गयी है बैरिकेडिंग


सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे थे और लोहरदगा-रांची भाया बेड़ो मुख्य पथ पर बैरिकेडिंग करते हुए लोगों को पुल से आर-पार जाने से रोका गया. हालांकि पानी का बहाव कम होने के बाद आवागमन को सुचारु किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: देश के 112 आकांक्षी जिलों में टॉप पर रहा झारखंड का ये जिला, नीति आयोग से मिलेगा 10 करोड़ का पुरस्कार

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version