इतिहास गवाह है, हिंदू कभी आक्रमणकारी तथा पीठ पर छुरा मारने का कार्य नहीं किया है : ओमप्रकाश सिंह

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कल कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की मानवता पर कलंक बताया है.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:50 PM
an image

लोहरदगा. भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कल कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार की मानवता पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा है कि विश्व में कहीं कोई इस तरह जाति-धर्म पूछ कर हत्या करने का अपराध नहीं करता है. यह एक सुनियोजित षड्यंत्र पाक में रह रहे नापाक लश्कर के कट्टरपंथियों ने किया है. एक नवदंपति को मार कर यह कहना कि जाकर मोदी को बताना. यह अपराध भारत को चुनौती के रूप में दिया गया कायराना साजिश है. यह अलगाववादी देश के अखंडता को तोड़ने वाले. सामने से भारत का सामना करने की हिम्मत नहीं कर सकते. वह निरपराध पर्यटकों की हत्या कर सनातन समाज तथा देश को चुनौती देना चाहते हैं. भाजपा नेता ने कहा है कि इतिहास गवाह है हिंदू सनातन कभी आक्रमणकारी तथा पीठ पर छुरा मारने का कार्य नहीं किया है. बल्कि वसुधैवकुटुंबकम की नीति का ही अनुसरण किया है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार से घटना को चुनौती के रूप में लेने का आग्रह करते हुए ईट का जवाब पत्थर से देने तथा एक बार पुनः सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने की मांग की है. इस घटना की निंदा करने वालों में भाजपा नेता बृज बिहारी प्रसाद , राज किशोर महतो, संजय बर्मन ,दीपक सराफ ,अजय पंकज ,अनुपम प्रकाश कु़ंवर ,ओम गुप्ता ,दिलीप पटनायक ,अतुल कुमार, हर्षित कुमार, बबलू जायसवाल,शुभम पंकज आदि शामिल हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version