तय समय में आवास निर्माण पूरा करें : बीडीओ

आवास व मनरेगा के तहत बागवानी व कूप निर्माण का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ने किया.

By ANUJ SINGH | May 5, 2025 8:57 PM
an image

कैरो. प्रखण्ड मुख्यालय पंचायत में सोमवार को संचालित सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास,अबुआ आवास व मनरेगा के तहत बागवानी व कूप निर्माण का निरीक्षण प्रखण्ड विकास पदाधिकारी छंदा भटाचार्य ने किया.निरीक्षण के क्रम में प्रधानमंत्री आवास एवं अबुवा आवास के लाभुक गफूर अंसारी,बबलू राम,सनीचरवा महली,सनु परवीन, शिवजतन साहू, रीना देवी, बिंदेश्वर महली, अफरोज परवीन, सैमुन बीबी, रुस्तम खान, कर्मी देवी, उर्मिला देवी, मनमती देवी, यशोदा देवी, मनरेगा के तहत मंसूर आलम,मिर्गी सेड इम्तियाज़ अंसारी ,इमरान खान आदि को सरकार द्वारा मानक आधार पर आवास निर्माण ससमय करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. साथ ही योजना से संबंधित सभी कर्मी को फ़टकार लगाते हुए कार्य को मानक आधार पर करवाने का निर्देश दिया. वैसे लाभुक जो राशि लेने के बाद निर्माण कार्य नहीं कर रहे हैं या फिर सरकार के द्वारा मानक आधार का निर्वहन नहीं करते हैं. उनको अगली किश्त की राशि भुगतान नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर बीपीओ अरबिंद कुमार,प्रधानमंत्री आवास योजना प्रखण्ड समन्वयक दिनेश कुमार,रोजगार सेवक नंदा भगत,पंचायत सहायक मेठ बिपिन उरांव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version