सेन्हा. प्रखंड मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सभागार में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार वर्मा ने की और राशन वितरण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों से कहा कि 31 जुलाई तक सभी लाल, पीला और हरा कार्डधारी लाभुकों को अनिवार्य रूप से राशन वितरित करें. अगर कोई कार्डधारी लाभुक छह माह से राशन नहीं उठा रहा है तो उसका स्पष्टीकरण लेकर दो दिन के भीतर सूची कार्यालय में जमा करें. उन्होंने यह भी कहा कि सभी जन वितरण दुकानों का स्टॉक रजिस्टर और गोदाम का निरीक्षण किया जायेगा. राशन वितरण के बाद जो भी शेष राशन होगा, वह स्टॉक में दर्ज रहना चाहिए. बैठक में पुराने ई-पॉस मशीन को लेकर भी चर्चा हुई. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पी गन टेक लिमिटेड कंपनी पुराने ई-पॉस मशीन के बदले फिर से पुरानी मशीनें ही दुकानदारों को दे रही थी. इस पर रोक लगा दी गयी है. अब केवल आधिकारिक पत्र प्राप्त होने के बाद ही मशीनें बदली जायेंगी. बैठक में फिरोज अख्तर, अजय साहू, नारायण महतो, अफसर आलम, विनय महतो, प्रसन्न्त साहू, विश्वनाथ गोप, बृजमोहन प्रसाद, गौतम प्रसाद समेत अन्य सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें