लोहरदगा. उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने जिला प्रशासन लोहरदगा ने आइआइटी जेइइ व नीट की नि:शुल्क तैयारी संचालित कोचिंग सेंटर होमी जे भाभा का निरीक्षण किया. वहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से मिले. इस अवसर पर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है. अगर आप इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं और आपकी प्रतिस्पर्द्धा देश के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं से है तो सिर्फ जी तोड़ मेहनत ही आपको सफलता दिला सकती है. इसका कोई विकल्प नहीं है. अगर आप बहुत अधिक मेहनत करेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. शिक्षक सिर्फ आपको राह दिखा सकते हैं लेकिन रास्ता आपको तय करना है. देश में आइआइटी के कई बेहतरीन कॉलेज हैं, जहां आपको आइआइटी जेइइ की परीक्षा पास करने के बाद नामांकन मिल सकता है. आज आपके पास विभिन्न विषयों के कंटेंट आसानी से उपलब्ध हैं, शिक्षक तक आसानी से आप पहुंच सकते हैं. लेकिन आज से कुछ वर्ष पहले ऐसा नहीं था. उस समय इंटरनेट इतनी सुलभ नहीं थी. स्टूडेंट्स के पास फोन नहीं थे. सब कुछ ऑफलाइन ही ढूँढना पड़ता था. आज आपके पास ये सभी सुविधाएँ हैं, जिसका लाभ आपको उठाना चाहिए. आप अपनी तैयारी की रूपरेखा बना लें और तैयारी करें. खुद को प्रेरित करते रहें. कभी असफलता से नहीं घबराये नहीं. एक प्रवेश परीक्षा आपको परिभाषित नहीं कर सकती है. उपायुक्त ने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी प्रवेश परीक्षा के लिए विशेष टिप्स दिये. मौके पर अपर समाहर्ता जीतेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, नजारत उप समाहर्ता अभिनीत सूरज सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें