सहायता राशि का सदुपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करें : उपायुक्त

सहायता राशि का सदुपयोग कर अपनी आय में वृद्धि करें : उपायुक्त

By SHAILESH AMBASHTHA | July 21, 2025 9:42 PM
an image

लोहरदगा़ उपायुक्त डॉ ताराचंद ने पूर्व निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम पंचायत कर गोइठ के तहत जिले के पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और क्षेत्रीय समस्याओं को भी सुना. डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन 31 जुलाई तक जारी है. केसीसी ऋणधारी किसानों को आवेदन की आवश्यकता नहीं है, अन्य इच्छुक किसान मात्र एक रुपये टोकन मनी देकर योजना का लाभ ले सकते हैं आवेदन पोर्टल, एचडीएफसी बैंक, प्रज्ञा केंद्र या फसल बीमा केंद्र में किये जा सकते हैं. उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में सभी पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा. शौचालय उपयोग को प्रोत्साहित करें. साथ ही ऐसे लोग जो आर्थिक रूप से सक्षम हैं और फिर भी राशन ले रहे हैं, उन्हें कार्ड सरेंडर के लिए प्रेरित करें. प्रत्येक पंचायत में इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित करें : मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को बैंक जाकर केवाईसी कराने की सलाह दी गयी. जिनके खाते में राशि नहीं पहुंच रही है, वे आधार को सक्रिय करायें. डीसी ने कहा कि प्राप्त सहायता राशि का उपयोग महिला सशक्तिकरण और आय वृद्धि में करे़ं प्रत्येक पंचायत में इंटरनेट सुविधा सुनिश्चित की जाये. महिला, शिशु और सामाजिक सुरक्षा को लेकर समिति का गठन हो. प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार की जाये ताकि आपदा की स्थिति में मदद मिल सके. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों जैसे डायन प्रथा और बाल विवाह के विरुद्ध सामूहिक अभियान की आवश्यकता बतायी. बच्चों की नियमित स्कूल में उपस्थिति को प्राथमिकता देने की बात कही. डीसी ने सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी. यदि कोई परिवार इससे वंचित है, तो जानकारी साझा करने को कहा. पंचायत भवन व आंगनबाड़ी की स्थिति की समीक्षा का निर्देश : सभी मुखिया को जलकर समिति का गठन करने, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, मनरेगा योजनाओं के शीघ्र निष्पादन, पशु शेड निर्माण, बीज वितरण, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी की स्थिति की समीक्षा का निर्देश दिया गया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, एसडीओ अमित कुमार, डीपीआरओ अंजना दास समेत सभी मुखिया व सचिव शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version