कांग्रेस की बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की पहल

जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई

By DEEPAK | June 4, 2025 10:06 PM
feature

लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में मुख्य रूप से संगठन सृजन अभियान, कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने को लेकर गंभीर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने बताया कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की 1 से 15 तारीख के बीच मासिक बैठक आयोजित की जानी है. बैठक के माध्यम से गांव, पंचायत और प्रखंड स्तर के आम नागरिकों और कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे. ज़रूरत पड़ी तो स्थानीय सांसद और विधायकों से मिलकर समस्याओं का निदान भी सुनिश्चित किया जायेगा. 30 जून तक चलेगा संगठन सृजन अभियान

प्रखंड कमेटी की सूची सौंपकर हुई समीक्षा

उपस्थित गणमान्य सदस्य:प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, जिला परिषद सदस्य रूबी कुमारी, संतोषी उरांव, शामुल अंसारी, सदरुल अंसारी, सीमा परवीन, विशाल डुंगडुंग, मुश्ताक अहमद, प्रकाश उरांव, सत्यदेव भगत, जुगल भगत, विनोद सिंह खैरवार, राजू भगत, ऐनुल अंसारी, बिरमत भगत, नीरज टोप्पो, तबरेज मिरदाहा, विजय भगत, नेसार खान, शिवचंद भगत, इलियास अंसारी, राबुल अंसारी, मोबिन अंसारी, एजाज अंसारी, सुनील राम, रूपा देवी, सुशीला देवी, बबिता देवी, अमृता भगत, अनिमा कुजूर, नूरी खातून, जगरानी कुजूर, राधा देवी, सरिता खलखो, मनौवर आलम, अरशद अयूब, मुशर्रफ राजा, सल्लू उरांव, वीरेंद्र उरांव, प्रदीप महली, इंद्रदीप तिग्गा, मिकाईल अंसारी, कबीर अंसारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version