भंडरा. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिज़वी ने बुधवार को भंडरा थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक और सफाई व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया. थाना की समुचित व्यवस्था देखकर एसपी ने संतोष जताया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना परिसर में निर्मित हो रहे जल संरक्षण टैंक का भी अवलोकन किया. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें पेयजल की समस्या से अवगत कराया, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. एसपी ने भंडरा कुंबाटोली में दो सप्ताह पूर्व एक युवती की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने के मामले में थाना प्रभारी से विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर और क्रियाशील अपराधी अभिलेखों की भी समीक्षा की. उन्होंने भंडरा थाना क्षेत्र में हालिया आपराधिक घटनाओं की जानकारी ली और नियंत्रण के लिए रणनीति पर चर्चा की. आगामी बकरीद पर्व को लेकर एसपी ने थाना प्रभारी अरविंद सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने और पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एएसआइ व पुलिस बल के अन्य जवान भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें