पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश

पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश

By SHAILESH AMBASHTHA | July 19, 2025 8:35 PM
an image

लोहरदगा़ जिले के सभी 66 पंचायतों के मुखियाओं ने जिला मुखिया संघ के बैनर तले उपायुक्त डॉ ताराचंद से मुलाकात की और पंचायत के विकास से जुड़ी कई मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों, योजनाओं की पारदर्शिता और अधिकार से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने वार्ता के दौरान पंचायतों में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला मुखिया संघ की ओर से सौंपे गये ज्ञापन पर त्वरित पहल करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग को पंचायतों को आइडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मुखिया संघ की मांग थी कि मनरेगा और 15वें वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं के संचालन में पंचायत के मुखिया और सचिव को आइडी और पासवर्ड दिये जायें. वर्तमान में योजनाओं की एंट्री और भुगतान प्रखंडकर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा मनमाने ढंग से की जाती है, जिससे मुखिया को योजनाओं की अद्यतन जानकारी नहीं मिल पाती. मुखिया ने यह भी कहा कि योजनाओं से संबंधित ईमेल और मोबाइल नंबर भी प्रखंड पदाधिकारियों के नाम पर होते हैं. इससे न तो अभिलेखों का रख-रखाव ठीक से होता है और न ही भौतिक सत्यापन संभव हो पाता है. उन्होंने मांग की कि 15वें वित्त आयोग की एमबी निर्गत करने का अधिकार भी मनरेगा की तरह मुखिया और सचिव को मिले. साथ ही मांग की गयी कि ईमेल और मोबाइल नंबर मुखिया और सचिव के नाम पर हो तथा एफटीओ जारी करने का अधिकार पंचायतों को दिया जाये. सभी पंचायतों के लिए नया सिक्योर पासवर्ड जारी कर सभी मुखिया को सौंपा जाये. ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष बासुदेव उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार उरांव, उपाध्यक्ष अनिल उरांव, सचिव परमेश्वर महली, ममता कुमारी, कैली उरांव, धनेश्वरी उरांव, सुमंति तिग्गा, बसंत उरांव, राजू उरांव, राजकिशन उरांव, कामिल टोपनो, सुमन उरांव, सुनील उरांव सहित अन्य कई पंचायतों के मुखिया शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version