नाली निर्माण में अनियमितता, जांच की मांग

नाली निर्माण कार्य में अनियमितताओं की शिकायत कर जांच की मांग की है.

By ANUJ SINGH | April 12, 2025 8:11 PM
an image

लोहरदगा. हेसल पंचायत के मंगनटोली निवासी सोमा उरांव ने मंगनटोली से टोंका टोली तक बन रहे नाली निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत करते हुए इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा-चंदवा मुख्य पथ के किनारे चल रहा यह कार्य पिछले कई महीनों से अधूरा पड़ा है और इसे ठेकेदार द्वारा टुकड़ों में किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. करीब 1500 मीटर लंबाई में नाली निर्माण हो रहा है, लेकिन सड़क से घर तक जाने वाले रास्तों और चापाकल के पास खोदे गये गड्ढों को खुला छोड़ दिया गया है. इससे ग्रामीणों को अपने घर आने-जाने और पानी भरने में बहुत मुश्किल हो रही है. भीषण गर्मी के इस मौसम में लोग पहले से ही परेशान हैं और अब यह अधूरा निर्माण कार्य उनके लिए एक और मुसीबत बन गया है. सोमा उरांव ने बताया कि नाली का निर्माण कार्य गुणवत्ता के मानकों पर खरा नहीं उतर रहा है. पटवन पर ठीक से ध्यान नहीं देने के कारण निर्माण के कुछ ही दिनों में नालियों में दरारें आने लगी हैं. गौरतलब है कि 16 अप्रैल को गांव का सबसे बड़ा पर्व सरहुल है. ऐसे में अगर घरों से मुख्य सड़क तक पहुंचने वाले रास्तों को और चापाकल के पास बने गड्ढों को जल्द नहीं भरा गया, तो पर्व के दौरान ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.दुर्घटना की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से नाली निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने, गड्ढों को शीघ्र भरने और कार्य में पारदर्शिता लाने की मांग की है, ताकि पर्व के मौके पर कोई अप्रिय घटना न हो और ग्रामीण सुरक्षित व सुविधा के साथ सरहुल मना सकें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version