झारखंड आंदोलनकारी महासभा जिला समिति की बैठक 23 को

झारखंड आंदोलनकारी महासभा जिला समिति की बैठक 23 को

By SHAILESH AMBASHTHA | July 21, 2025 9:36 PM
an image

झारखंड आंदोलनकारी महासभा जिला समिति की बैठक 23 को लोहरदगा़ झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति की बैठक सह शोकसभा 23 जुलाई को 11 बजे से लोहरदगा ब्लॉक मोड़ के समीप स्थित नीरू शांति के आवासीय परिसर में होगी. यह जानकारी झारखंड आंदोलनकारी महासभा लोहरदगा जिला समिति के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार भगत ने दी. उन्होंने सभी सदस्यों से इसमें उपस्थित होने का आग्रह किया है़ कुड़ू के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने की पूजा कुड़ू. सावन मास की दूसरी सोमवारी पर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही मंदिरों में “बोल बम” के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. टिको, तानपहाड़ी शिवधाम और महादेव मंडा सलगी में सबसे अधिक भीड़ देखी गयी. टिको नदी तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया. महादेव मंडा सलगी में सुबह छह बजे पुरोहित भूपाल पाठक ने विशेष पूजा और महाआरती की. इसके बाद मंदिर आम भक्तों के लिए खोला गया. सलगी मंदिर परिसर से सड़क तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गयी. इसके अलावा बड़की चांपी, ओपा, टाटी, लावागांई, पंडरा, ककरगढ़, उडुमुड़ू, जिंगी और इंदिरा गांधी चौक शिव मंदिर सहित दर्जनों मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. Ask ChatGPT

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version