लोकसभा चुनाव को लेकर किया गया लोहरदगा में किया गया रन फॉर वोटिंग का आयोजन, जानें क्या है इसका मकसद
उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग बिना किसी के प्रभाव में आये अपना नैतिक मतदान करें
By Sameer Oraon | April 21, 2024 3:17 PM
गोपी कृष्ण, लोहरदगा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोहरदगा में रन फॉर वोटिंग अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने रवाना किया. कार्यक्रम का मकसद लोहरदगा लोकसभा में 13 मई को होने वाली वोटिंग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ना था. ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सके.
90 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए लोगों से की गयी अपील
मौके पर उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव 2024 में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान के लिए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग बिना किसी के प्रभाव में आये अपना नैतिक मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को साथ मिलजुल कर मनाएं. जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है. मतदान से जुड़े सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सभी प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को उप विकास आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी गयी.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .