प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा, बम-बम भोले से गूंजा शहर

कुड़ू के शहरी क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी चौक पर नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को शुरू हुआ.

By DEEPAK | June 1, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि, कुड़ू कुड़ू के शहरी क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी चौक पर नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह रविवार को शुरू हुआ. इस अवसर पर शहरी क्षेत्र में शोभायात्रा सह कलशयात्रा निकाली गयी, जिससे पूरा इलाका बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा. मंदिर परिसर से शुरू हुई यह कलश यात्रा बाजा-गाजा के साथ बस स्टैंड होते हुए टिको नदी तट पर पहुंची. यहां मुख्य पुरोहित, बिहार के बक्सर स्थित सिद्धाश्रम धाम के आचार्य आचार्य श्री पौराणिक जी महाराज और लालमोहन वैद्य ने यजमानों राजीव रंजन उर्फ बुला प्रसाद साहू, प्रदीप वैद्य और सुजीत वैद्य के साथ विधि-विधान से गंगा पूजन, जलाधिवास और गंगा आरती संपन्न करायी. इसके उपरांत शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया गया. नदी तट पर सभी देवी-देवताओं को निमंत्रण भेजा गया और कलशों में पवित्र जल भरा गया. जल भरने के बाद कलश यात्रा ने भव्य रूप ले लिया और टिको नदी तट से कुंदों मोड़, बस स्टैंड, बाइपास रोड होते हुए मस्जिद चौक और फिर इंदिरा गांधी चौक पर स्थित मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई. मंदिर प्रबंधन समिति ने कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया. धार्मिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था दोपहर में जलाधिवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जबकि शाम को कथा प्रवचन के माध्यम से भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया गया. कलश यात्रा के सफल आयोजन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. थाना प्रभारी मनोज कुमार स्वयं कलशयात्रा के साथ चल रहे थे और पुलिस जवान आगे-पीछे रहकर भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे. कलश यात्रा, जलभरी और जलाधिवास पूजन के बाद, सोमवार सुबह सात बजे से पूजन, हवन, अन्नाधिवास और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में डॉ. कल्याण कुमार मधुर, डॉ. रोहित कुमार मधुर, वीरेंद्र प्रसाद, धीरज प्रसाद, ज्योति प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, अमित कुमार बंटू, आकाश कुमार राजा, राजेश प्रसाद, अतीत सिंह, अजित सिंह, अंशु प्रसाद साहू, गौरव सिंह, अजय शर्मा, मिकु राम, सुबोध पासवान जंगलू, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार, अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद गुप्ता, रणधीर चौधरी, विशाल आनंद उर्फ चिकू, विवेक आनंद उर्फ दीपू, विनय कुमार, मनीष चौधरी, प्रभात राज सहित कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version