विकास की बाट जोह रही है कोचा के पहाड़ों के तलहटी में बसा गांव

किस्को के खरकी पंचायत क्षेत्र के कोचा गांव के पहाड़ों के तलहटी में बसे ऊपर कोचा, बरनाग,करम टोली एवं बाँध टोली में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 6:51 PM
an image

गांव के अधिकांश लोगों का जीविकोपार्जन का मुख्य साधन जंगल के सूखे पेड़ों की लकड़ी को बेचकर चलता है.गांव में पहुंचने के लिए ना तो सड़क है.ना ही पेयजल की समुचित व्यवस्था.उबड़ खाबड़ सड़क पर लोग चलने को विवश हैं. कई जगह पुल टूटे हुए हैं. बरसात में आवागमन पूरी तरह बाधित रहती है. परंतु प्रशासन व जनप्रतिनिधी मामले को लेकर गंभीर नहीं है. प्रभात खबर द्वारा खबर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या पहुंचाने की प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण सोहबइत मुंडा,संगीता मुंडा एवं मुक्ति लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल की समस्या होती है.अब तक यहां के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट के समक्ष गांव आते हैं.हम गांव वाले एकजुट होकर भरोसा जताकर वोट देते हैं,लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी जनप्रतिनिधि ना तो गांव आते हैं और ना ही हम लोगों को सुध लेते हैं. लेकिन करे भी तो क्या मतदान किसी न किसी को करना ही है. इस गांव में चुनाव को समय सभी दल के लोग पहुंचते हैं. लेकिन हम लोग एकजुट होकर सबसे ज्यादा भरोसा दिलाने वाले पार्टी को ही वोट देते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version