कुड़ू. कुड़ू से घाघरा तक सड़क चौड़ीकरण कार्य तीन साल में भी पूरा नहीं हुआ है. बताया जाता है कि कुड़ू से घाघरा तक 45 किलोमीटर सड़क का कार्य निविदा के आधार पर वीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था. सड़क मजबूतीकरण कार्य के लिए 100 करोड़ आवंटित किया गया था. इसके तहत तीन दर्जन स्थानों पर पुलिया का निर्माण, मुख्य पथ पर दोनों तरफ सड़क चौड़ीकरण, शहरी क्षेत्र में दोनों तरफ नाली निर्माण कार्य होना है.सड़क का काम शुरू होने पर शहरी क्षेत्र में नाली निर्माण के दौरान कुड़ू ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी. नाली निर्माण में मानक का ख्याल नहीं रखा गया है. इसके कारण नाली कुछ स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी. नाली पर लगा स्लैब टूट कर नाली में गिर गया है. इससे राहगीर नाली में गिर कर घायल होते हैं. शहरी क्षेत्र में इंदिरा गांधी चौक से मस्जिद चौक तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराया गया है. इसके कारण सड़क जर्जर हो गयी है. खुशी बुक डिपो के समीप सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. प्रभारी बीडीओ सह सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. विभाग से बात कर जर्जर सड़क की मरम्मत कराने का प्रयास करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें