सेन्हा़ सेन्हा थाना परिसर में बुधवार को सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी की अध्यक्षता में थाना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सेन्हा अंचल क्षेत्र से संबंधित भूमि विवादों पर सुनवाई कर कई मामलों का निपटारा किया गया. चौकनी, गढ़गांव, सेमर टोली, सेन्हा, सेरेंगहातु और भड़गांव के ग्रामीणों ने थाना में आवेदन देकर जमीन विवादों के समाधान की मांग की थी. सीओ ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामलों की विस्तार से सुनवाई की और मौके पर ही निष्पादन किया. उन्होंने बताया कि हर बुधवार को थाना दिवस का आयोजन कर भूमि विवादों का अंचल स्तर पर समाधान किया जाता है जिससे ग्रामीणों को कोर्ट-कचहरी का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे विवादों का त्वरित समाधान संभव है जबकि गंभीर मामलों को न्यायालय में भेजा जाता है ताकि असली मालिक को न्याय मिल सके. भूमि विवादों पर सुनवाई के दौरान सीओ मोदस्सर नजर मंसूरी ने यह भी कहा कि कृषि कार्य के मौसम को देखते हुए जिसे खेत में बीज डालना है उसे रोका नहीं जायेगा. तोड़ार से संबंधित मामलों में दस्तावेज देखकर निर्णय लिया जायेगा. मौके पर थाना प्रभारी वारिश हुसैन, एसआइ अविनाश राम, रविकांत प्रसाद, मनीष महतो सहित कई अधिकारी और आसपास के कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें