वायु सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

वायु सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

By SHAILESH AMBASHTHA | July 29, 2025 9:37 PM
an image

लोहरदगा़ अग्निवीर वायु इंटेक 02/2026 (अग्निपथ योजना) के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जुलाई से शुरू हो चुकी है. इच्छुक अविवाहित युवक-युवतियां 31 जुलाई की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन समर्पित कर सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा 25 सितंबर से प्रारंभ होगी. अग्निवीर वायु भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में होगी. फेज-1 में ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. फेज-2 में शैक्षणिक योग्यता की जांच के बाद फिजिकल फिटनेस टेस्ट आयोजित किया जायेगा. इसमें 1.6 किमी की दौड़, पुरुष उम्मीदवारों के लिए पुश-अप, सिट-अप और स्क्वेट्स तथा महिला उम्मीदवारों के लिए सिट-अप और स्क्वेट्स शामिल होंगे. फेज-3 में अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच की जायेगी. आवेदन के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2005 से 2 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता निम्न में से कोई एक होनी चाहिए : गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं/10 2 उत्तीर्ण, जिसमें अंग्रेजी में कम से कम 50% अंक हों, या इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जिसमें अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक हों, या गैर-व्यावसायिक विषयों के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स, जिसमें अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंक हों. या फिर किसी भी विषय में इंटरमीडिएट/10 2/समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक, साथ ही अंग्रेजी विषय में कम से कम 50% अंक अनिवार्य है. भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए http://agnipathvayu.cdac.in पर लॉग-इन करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version