विधिक सेवा प्राधिकार ने आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे बताया

विधिक सेवा प्राधिकार ने आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे बताया

By SHAILESH AMBASHTHA | July 13, 2025 8:53 PM
feature

किस्को. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के अध्यक्ष राजकमल मिश्रा एवं सचिव राजेश कुमार के निर्देशानुसार किस्को प्रखंड के खरकी पंचायत के ग्राम सेमरडीह बिरहोर कॉलोनी में पीएलवी शाहिद हुसैन एवं इजहार अहमद ने विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया़ इसमें गांव के आदिम जनजातियों को मिलने वाले लाभ तथा दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली सुविधा के बारे में बताया. जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उसको चिह्नित किया गया तथा बनवाने की जानकारी दी गयी. मौके पर नशा मुक्ति एवं नशा से होने वाले नुकसान के बारे भी बताया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. जिसमें गांव के महिला-पुरुष और बच्चे उपस्थित थे. बारिश से घर गिरा, परिजनों को रहने में परेशानी सेन्हा़ प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से मिट्टी का घर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे परिजनों को रहने में परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के चितरी डांडू पंचायत अंतर्गत चितरी निवासी स्व विरेंद्र सिंह का पुत्र जितेंद्र सिंह का घर गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया. घर गिरने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.पर घर में रखा समान नष्ट हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version