झारखंड के लोहरदगा में वज्रपात ने ली दो की जान, धनरोपनी के दौरान आसमान से बरसी मौत
Lightning Strike Death: झारखंड के लोहरदगा जिले में आज आसमानी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक युवक और एक महिला शामिल है. एक युवक का रिम्स में इलाज चल रहा है. वज्रपात से मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धान रोपने के दौरान ठनका की चपेट में आने से यह हादसा हुआ है.
By Guru Swarup Mishra | July 12, 2025 8:56 PM
Lightning Strike Death: कुड़ू (लोहरदगा), अमित कुमार राज-लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के फुलसुरी गांव में शनिवार की शाम खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक घायल महिला की मौत हो गयी है. दो लोगों की मौत से मातम पसर गया है. धान रोपने के दौरान यह हादसा हुआ है.
धनरोपनी के दौरान गिरा ठनका
रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के कदली गांव निवासी धनी महतो की पत्नी सुमित्रा देवी फुलसुरी कुसुम चौवरा खेत में धनरोपनी कर रही थी. इसी बीच शनिवार शाम गरज के साथ खेत में ठनका गिरा. ठनका की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए. ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए चान्हो अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रिम्स (रांची) रेफर कर दिया गया. रांची रिम्स ले जाने के क्रम में जितेश्वर बैठा की मौत हो गयी, जबकि रिम्स में इलाज के क्रम में महिला सुमित्रा देवी की मौत हो गयी है. वज्रपात से गंभीर रूप से झुलसे दुबराज बैठा का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है.
घटना की सूचना कुड़ू सीओ मधुश्री मिश्रा और थाना प्रभारी मनोज कुमार को दी गयी है. मौत के बाद परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट गया है. पत्नी बबिता देवी तथा चार बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है. सीओ मधुश्री मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. वज्रपात से मौत होने पर राज्य सरकार द्वारा दिए जाना वाला मुआवजा दिया जाएगा.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .