राइफल शूटिंग में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लोहरदगा की जल्द बनेगी पहचान : उपायुक्त

बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चार दिवसीय शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट हंट का उद्घाटन शनिवार को किया गया.

By DEEPAK | June 1, 2025 9:51 PM
feature

प्रतिनिधि, लोहरदगा बीएस कॉलेज लोहरदगा स्थित शूटिंग रेंज में लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की ओर से आयोजित चार दिवसीय शूटिंग समर कैंप-सह-टैलेंट हंट का उद्घाटन शनिवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कुमार ताराचंद, पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी समेत अन्य गणमान्य अतिथियों ने किया. मुख्य अतिथि उपायुक्त ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बीएस कॉलेज में इस तरह का आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात है. उन्होंने लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन को बधाई देते हुए कहा कि इस समर कैंप के आयोजन से स्पष्ट होता है कि राज्य खेलों की दिशा में सशक्त कदम उठा रहा है. खेल तनाव दूर करता है उपायुक्त ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से तंदुरुस्त बनाता है, बल्कि मानसिक तनाव से मुक्ति भी दिलाता है. उन्होंने कहा कि मधुमेह, ब्लडप्रेशर, मोटापा जैसी बीमारियों से लड़ने में खेल सहायक है. आज के समय में खेल भी एक सशक्त करियर विकल्प बन चुका है. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल पढ़ाई ही नहीं, खेल के क्षेत्र में भी ऊंचाइयों तक पहुंचा जा सकता है. झारखंड के खिलाड़ियों ने देश को दिलायी पहचान उपायुक्त ने झारखंड के खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि तीरंदाजी में दीपिका कुमारी, क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी, हॉकी में भारतीय टीम के छह से नौ खिलाड़ी झारखंड से हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि लोहरदगा के बच्चे भी शूटिंग जैसे खेल में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायेंगे. उन्होंने प्रतिभागियों से नियमित अभ्यास, धैर्य और तकनीकी सुधार पर जोर देने को कहा. उन्होंने खिलाड़ियों को एटॉमिक हैबिट्स पुस्तक पढ़ने की सलाह देते हुए कहा कि यह अनुशासन और आदत निर्माण में सहायक सिद्ध होगी. पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने भरोसा दिलाया कि शूटिंग रेंज को किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर पुलिस विभाग हरसंभव सहयोग करेगा. उन्होंने खुद भी इस कैंप में फायरिंग प्रैक्टिस में भाग लेने की इच्छा जतायी. शूटिंग रेंज की सफलता में स्थानीय प्रयास यह शूटिंग रेंज लोहरदगा जिला राइफल एसोसिएशन की अथक मेहनत का परिणाम है. राज्य स्तरीय पहले कार्यक्रम के रूप में इसका आयोजन ऐतिहासिक है. मौके पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्द्धन किया और स्वयं भी शूटिंग में हाथ आजमाया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा, निशीथ जायसवाल, राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमर सिन्हा, शूटिंग कोच रंजन कुमार, एसोसिएशन के सदस्य, प्रतिभागी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version