लोहरदगा में कांग्रेसियों ने शुरू की भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ अभियान

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया जा सके

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2023 1:37 PM
feature

जिले में भारत जोड़ो की बात आम जनों के साथ अभियान की शुरुआत हुई. यह अभियान पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद समाप्त होगा. इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुखैर भगत ने कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों के घर-घर जाकर मिलने का काम कांग्रेसी करेंगे.

उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच राहुल गांधी के संदेश को पहुंचाया जा सके. साथ ही मंडल, पंचायत, बूथ स्तर तक संगठन की पूर्णता के कार्य को अंतिम रूप देंगे.

सूखैर भगत ने बताया कि इस अभियान का एकमात्र उद्देश्य है कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी में कन्याकुमारी से लेकर काश्मीर तक पूरे देश को जोड़ने को जोड़ने का काम किया है, उसे हमें घर घर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भारत में महंगाई, बेरोजगारी, नफरत चरम पर दिखाई देने लगी, तब भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की गयी.

सुखैर भगत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा नीत केंद्र सरकार ने भारत की बुलंद आवाज को कुंद करने का प्रयास शुरू किया. परिणाम स्वरूप संसद की सदस्यता न्यायालय के निर्णय के बाद 24 घंटे के अंदर सदस्यता छीन ली गयी, जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार हुआ. उसके तुरंत बाद मकान खाली कराया गया, जो नीचता का हद है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version