लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा और सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मुहर्रम की दसवीं को मोहर्रम जुलूस निकाला गया. जुलूस बड़ी मस्जिद से शुरू होकर थाना टोली, बालिका स्कूल, तेतरतर, हनुमान मंदिर, अपर बाजार, थाना चौक, भट्टी ढलान, न्यू रोड, पावरगंज, बाबा मठ, रेलवे साइडिंग होते हुए पुनः सोमवार बाजार पहुंचकर संपन्न हुआ. इस अवसर पर जुलूस में शामिल लोग या हसन या हुसैन, पत्ता-पत्ता फूल-फूल या रसूल या रसूल समेत अन्य नारे बुलंद कर रहे थे. जुलूस के दौरान अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. युवाओं ने एक से बढ़कर एक खेलों और नुमाइश का प्रदर्शन किया. जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मोहर्रम के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये थे. विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात था और मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था संचालित हुई. इस अवसर पर कहा गया कि यह शहादत केवल इतिहास नहीं, बल्कि इंसानियत, इंसाफ और सच्चाई के लिए मर मिटने का पैगाम है. कार्यक्रम में शांति, भाईचारे और परंपरा का निर्वाह हुआ, जिसमें सभी समुदायों की भागीदारी ने सौहार्द की मिसाल पेश की. आयोजन का नेतृत्व अंजुमन इस्लामिया के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने किया. कार्यक्रम में सचिव शाहिद अहमद बेलू, कोषाध्यक्ष सैयद फिरोज शाह, नाइब सदर सैयद आरिफ हुसैन बबलू, हाजी नईम खान, सहसचिव अल्ताफ कुरैशी, अनवर अंसारी, यासीन कुरैशी, इरशाद आलम, सिराज अंसारी, पाले खान समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें