लोहरदगा़ झारखंड सरकार के राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर लोहरदगा जिले के लिए मुफ्ती उमर फारूक और मौलाना अहसन इमाम मजाहिरी को मुस्लिम मैरिज रजिस्ट्रार (शहर काजी) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति काजी अधिनियम 1880 की कंडिका 2 के तहत राज्यपाल के आदेश से की गयी है. इस नियुक्ति के तहत दोनों को भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह संपन्न कराने और विवाह प्रमाण पत्र देने की विधिक अनुमति दी गयी है. मुफ्ती उमर फारूक 2019 से इमारत-ए-शरीया, बिहार-ओडिशा-झारखंड के अंतर्गत दारुल कजा लोहरदगा में समाजी और दीनी कार्यों में सक्रिय हैं. वहीं मौलाना अहसन इमाम मजाहिरी मदरसा दीनीया रशीदिया लोहरदगा में शिक्षक हैं. शहर काजी बनाये जाने पर दोनों ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और रामदास सोरेन का आभार जताया. उनकी नियुक्ति पर लोहरदगा के उलेमा और आम लोगों में हर्ष है. मुबारकबाद देने वालों में इमारत-ए-शरीया रांची के काजी ए शरीयत मुफ्ती मोहम्मद अनवर कासमी, शहर काजी रांची मुफ्ती कमर आलम कासमी, मुफ्ती मोहम्मद वसीम, मौलाना नेसार, मौलाना असगर मिस्बाही, मौलाना शोएब साकबी और मौलाना अब्दुल हमीद शामिल हैं. लोहरदगा: झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी करके जिला लोहरदगा के लिए मुफ्ती उमर फारूक और मौलाना अहसन इमाम मजा़हरी को मुस्लिम मैरेज रजिस्ट्रार (शहर काजी) नियुक्त किया है. यह नियुक्ति काजी अधिनियम 1880 संख्या 12 की कंडिका 2 के अंतर्गत झारखंड के राज्यपाल के आदेश से हुआ है. जिसमें लिखा है कि लोहरदगा जिला अंतर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानित करने तथा प्रमाण पत्र देने हेतु शहर काजी़ की अनुज्ञप्ति दी जाती है एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित किया जाता है. ज्ञात हो के मुफ्ती उमर फरूक 2019 से इमारते शरीया बिहार उड़ीसा एवं झारखंड फुलवारी शरीफ पटना की तरफ से दारूल कजा़ लोहरदगा में समाजी और दीनी कामों को अंजाम दे रहे हैं. जबकि मौलाना अहसन इमाम मजाहिरी मदरसा दीनीया रशीदिया लोहरदगा में शिक्षक हैं. शहर के काजी बनाए जाने पर दोनों ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी और रामदास सोरेन का शुक्रिया अदा किया. इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर लोहरदगा के उलेमा और अवाम में खुशी है. मुबारकबाद देने वालो में इमारत शरिया रांची के काज़ी ए शरीयत मुफ्ती मो अनवर कासमी, शहर काजी रांची मुफ्ती क़मर आलम कासमी, मुफ्ती मोहम्मद वसीम, मौलाना नेसार, मौलाना असगर मिस्बाही, मौलाना शोएब साकबी, मौलाना अब्दुल हमीद, मौलाना अब्दुल मूतलिब वगैरह शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें