Lohardaga News: अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर टाटी पानी टंकी के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराईं. इस घटना में एक युवक की मौत इलाज के क्रम में तथा दुसरे की मौत रांची रिम्स ले जाने के दौरान हो गई.
By Nitish kumar | October 23, 2024 1:09 PM
Lohardaga News, लोहरदगा/कुड़ू, अमित कुमार राज: लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर टाटी पानी टंकी के समीप अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से जा टकराईं. इस घटना में एक युवक की मौत इलाज के क्रम में तथा दुसरे की मौत रांची रिम्स ले जाने के दौरान हो गई. मौत के बाद कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी से लेकर मनिका मातम छाया हुआ है. मृतको में एक युवक चार दिन पहले अपनें ससुराल कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी गांव आया हुआ था. बताया जाता है कि टाटी गांव निवासी अरूण गोप अपने चाचा के दामाद लातेहार जिले के मनिका गांव निवासी गोप जी के पुत्र सोनू गोप के साथ बाइक से जीमा चौक मंगलवार देर शाम गए हुए थें.
मिली जानकारी के अनुसार रात लगभग 9 बजे दोनों जीजा-बहनोई बाइक से वापस टाटी गांव लौट रहे थे. इसी बीच टाटी गांव से आधा किलोमीटर दूर कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर टाटी पानी टंकी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई. घटना मे दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही टाटी गांव से भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा दोनों युवकों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया.
रांची लें जाने के क्रम में सोनू गोप की मौत रास्ते में हो गई, जबकि रांची रिम्स में इलाज के दौरान अरूण गोप की मौत हो गयी. मौत के बाद टाटी गांव से लेकर मनिका में मातम पसर गया है. मृतक सोनू गोप की दो साल की पुत्री है जबकि पत्नी अंजु देवी गर्भवती हैं. घटना की सुचना के बाद मंगलवार रात में ही अंजु को उसके ससुराल वाले मनिका गांव ले गए हैं तथा किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .