लोहरदगा़ पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार के तत्वाधान में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर राज्य स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन होटल बीएनआर चाणक्या में किया गया. पंचायत उन्नति सूचकांक में बेहतर कार्य करते हुए लोहरदगा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए पंचायती राज विभाग के निदेशक बी राजेश्वरी ने जिले के उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत और जिला परिषद अध्यक्षा रीना कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. इस अवसर पर उपायुक्त डॉ ताराचंद ने जिले के सभी जनप्रतिनिधि, यहां के लोग और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी कर्मियों के टीम वर्क की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी है और कहा है कि आगे भी वे अन्य सूचकांकों में बेहतर कार्य करते हुए जिले के पंचायत को विकास की राह में ले जाएंगे. उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने भी इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम को बधाई दी है. सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को स्थानीय स्तर पर कार्यान्वित करने और जमीनी स्तर पर शासन को सशक्त बनाने की दिशा में बड़े कदमों को उठाते हुए पंचायती राज मंत्रालय ने पंचायत उन्नति सूचकांक जारी किया है. जो देश भर में 2 लाख 50 हजार से अधिक ग्राम पंचायती (जीपी) की प्रगति को मापने का परिवर्तनकारी उपकरण है. पीएआई स्थानीयकृत एसडीजी के नौ विषयों में प्रदर्शन दर्शाता है. इनमें पंचायत में गरीबी मुक्त और बेहतर आजीविक, स्वस्थ पंचायत, बाल-अनुकूल पंचायत, जल-पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाली पंचायत, सामाजिक रूप से न्यायसंगत और सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत और महिला-अनुकूलित पंचायत शामिल हैं. ये विषय वैश्विक लक्ष्यों को ग्रामीण वास्तविकताओं के साथ जोड़ते हैं. जिससे स्थानीय सरकारों को समग्र विकास के लिए अपनी नीति निर्धारित करने में मदद मिलती है. पंचायत उन्नति सूचकांक के जिलेवार आंकलन में लोहरदगा जिला 59.37% स्कोर प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें