लोकसभा निर्वाचन-2024, लोरहदगा जिला में 13 मई को मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू

घोषित तिथियों के अनुसार 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन 25 अप्रैल तक भरे जायेंगे. 26 अप्रैल को भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2024 8:13 AM
an image

लोकसभा निर्वाचन-2024 की महत्वपूर्ण तिथियां घोषित कर दी गयी है. इसे लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि लोकसभानिर्वाचन-2024 की तिथियां घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता संपूर्ण क्षेत्र में लागू हो गयी है. आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वायड और इतने ही स्टैटिक सर्विलांस टीम है. 65 सेक्टर पदाधिकारी और 65 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी हैं. निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त मतदान संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जहां भी कमियों की शिकायत आ रही है उनका निष्पादन किया जा रहा है.

13 मई 2024 को मतदान

घोषित तिथियों के अनुसार 18 अप्रैल 2024 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी. जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन 25 अप्रैल तक भरे जायेंगे. 26 अप्रैल को भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जायेगी. 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का समय होगा. 13 मई 2024 को सभी 428 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. 4 जून 2024 को मतों को गिनती होगी. जिले में कुल 3, 66,112 तीन लाख छियासठ हज़ार एक सौ बारह मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,84,320 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,81,792 है. मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाइक समेत अन्य उपस्थित थे.

Also Read- Lok Sabha Elections 2024: फ्री ऐंड फेयर इलेक्शन के लिए ECI ने अपनाई कटिंग एज टेक्नोलॉजी, जानें क्या है स्पेशल

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version