सच्चे नेता के साथ एक बेहतर समाजसेवी, मित्र खोया

जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि का निधन हो गया.

By VIKASH NATH | April 23, 2025 9:46 PM
an image

फोटो. मौजूद लोग लोहरदगा. जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि का निधन हो गया. अशोक यादव के निधन पर लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर राव ने कहा कि अशोक यादव कांग्रेस पार्टी के सच्चे एवं निष्ठावान नेता थे उनके निधन से सिर्फ लोहरदगा कांग्रेस को ही नहीं, बल्कि प्रदेश कांग्रेस एवं राष्ट्रीय कांग्रेस को क्षति हुई है. पूर्व सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव के निधन पर पूर्व राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने शोक व्यक्त किया है. मौके पर धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. अशोक यादव उनके बेहद करीबी, अत्यंत प्रिय और मित्र थे. दुख की इस घड़ी में वह शोकाकुल परिवार के साथ खड़े हैं. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि मृतक की आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करें. इस श्रद्धांजलि सभा में जिला अध्यक्ष सुखेर भगत, शकील अहमद, निशीथ जायसवाल, रीना भगत, सीमा परवीन, अरशद अयूब, प्रखंड अध्यक्ष तनवीर गौहर, युनुस अंसारी, जुगल भगत, सामुल अंसारी, हाजी शादरुल अंसारी,ऐनुल अंसारी,रूबी कुमारी,जमील अंसारी,एकरामुल अंसारी,उदय गुप्ता,रौनक इकबाल, असलम अंसारी, संजय नायक, रेहान अख्तर, कैश अहमद, फारुक हुसैन, कमरूल इस्लाम, इमाम जफररेयाज अंसारी, इंतेखाब आलम, जसीम अंसारी,अरविंद उरांव,शेख सादिक,तौसीफ अंसारी, स्कीम अब,अमृता भगत,सुशीला देवी,सरिता देवी, करमां उरांव, चमरा उरांव, संतोषी उरांव, सीनियरों उरांव, बबिता देवी, मुनि उरांव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version