विश्व आदिवासी दिवस को हुई बैठक

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ और अन्य संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा

By VIKASH NATH | July 31, 2025 5:24 PM
an image

झांकी सह पदयात्रा निकालने का निर्णय

कुड़ू. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ और अन्य संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को पड़हा भवन में बैठक हुई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी. आदिवासी संगठनों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने और आगामी कर्मा पर्व की पूर्व संध्या पर चर्चा की गयी. सभा के अध्यक्ष शनि भगत ने बताया कि इस बार झांकी सह पदयात्रा निकाली जायेगी, जो पड़हा भवन से शुरू होकर इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड, मस्जिद मोड़ होते हुए वापस पड़हा भवन पहुंचेगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में आदिवासी हक़, अधिकार, भाषा, संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-जमीन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आदिवासी विरासत को दर्शाया जायेगा. बैठक में सचिव जतरू उरांव, कोषाध्यक्ष बना उरांव, सुधीर, सुबोध, सुनील, फल्गु, मोहित, अरविंद, बबीता, निशु, सुशांति, सबिता, प्यारी, मुनिता, रजनी, शांति, सुशीला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

केंद्रीय विद्यालय के छात्रों की स्वास्थ्य जांच की गयी

भंडरा. भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में लोहरदगा मुख्य पथ में स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर आयोजित शिविर में डॉक्टर ओम कुमार के नेतृत्व मे चिकित्सकों ने विद्यालय के करीब 250 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों का नेत्र, दंत, स्वाद जांच समेत जन्मजात रोग के पहचान के लिए स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान आवश्यकतानुसार बच्चों के बीच दवा का वितरण किया गया. मौके पर डॉक्टर ओम कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों को हाइजीन, हैंड वाश के तरीकों के साथ-साथ पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version