झांकी सह पदयात्रा निकालने का निर्णय
कुड़ू. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा, आदिवासी छात्र संघ और अन्य संगठनों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर गुरुवार को पड़हा भवन में बैठक हुई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी. आदिवासी संगठनों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. बैठक में विश्व आदिवासी दिवस को धूमधाम से मनाने और आगामी कर्मा पर्व की पूर्व संध्या पर चर्चा की गयी. सभा के अध्यक्ष शनि भगत ने बताया कि इस बार झांकी सह पदयात्रा निकाली जायेगी, जो पड़हा भवन से शुरू होकर इंदिरा गांधी चौक, बस स्टैंड, मस्जिद मोड़ होते हुए वापस पड़हा भवन पहुंचेगी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्यक्रम में आदिवासी हक़, अधिकार, भाषा, संस्कृति की रक्षा, जल-जंगल-जमीन और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से आदिवासी विरासत को दर्शाया जायेगा. बैठक में सचिव जतरू उरांव, कोषाध्यक्ष बना उरांव, सुधीर, सुबोध, सुनील, फल्गु, मोहित, अरविंद, बबीता, निशु, सुशांति, सबिता, प्यारी, मुनिता, रजनी, शांति, सुशीला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.