मजदूरी का भुगतान नहीं होने से मनरेगा मजदूर कर रहे हैं पलायन

लोहरदगा जिला में विगत तीन माह से मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का बकाया की राशि नहीं मिल रही है.

By VIKASH NATH | April 24, 2025 4:59 PM
an image

लोहरदगा. लोहरदगा जिला में विगत तीन माह से मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों का बकाया की राशि नहीं मिल रही है. साथ ही साथ विगत 8 माह से मटेरियल का पैसा अभी तक भुगतान नहीं किया गया है. मनरेगा मजदूर भुखमरी के कगार पर आकर खड़े हो गये हैंं. जिसके कारण लोहरदगा से व्यापक रूप से मनरेगा मजदूर पलायन कर रहे हैं .आलोक साहू ने इस मामला को लेकर लोहरदगा मनरेगा अधिकारी से मिले तो उन्होंने बताया कि उनके पास राशि नहीं आयी है. राशि आने पर भुगतान किया जायेगा. इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडे झारखंड सरकार से संपर्क करना चाहे, तो उसे संपर्क नहीं हुआ. उनके सरकारी पीएस ने बताया कि केंद्र सरकार मनरेगा की राशि नहीं दे रही है. आठ माह से मटेरियल का पैसा बकाया है और तीन माह से मनरेगा मजदूरों का पैसा नहीं मिला है .जिसके कारण मजदूरों की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. राशि मांगने का पत्राचार झारखंड सरकार ने केंद्र सरकार से किया गया है .श्री साहू ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड राज्य से सौतेला व्यवहार कर रही है. मनरेगा मजदूरों की राशि का भुगतान नहीं कर मजदूरों को पलायन करने पर विवश किया जा रहा है.मजदूरों के ऊपर हो रहे शोषण को इंटक बर्दाश्त नहीं करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version