आठ प्रखंडों में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत लोहरदगा जिला के छह प्रखंड व नगर परिषद तथा मांडर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड बेड़ो व चान्हो प्रखंड में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं.

By DEEPAK | May 21, 2025 9:59 PM
an image

लोहरदगा. लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत लोहरदगा जिला के छह प्रखंड व नगर परिषद तथा मांडर विधानसभा क्षेत्र के दो प्रखंड बेड़ो व चान्हो प्रखंड में अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किये हैं. उक्त जानकारी सांसद के निजी सचिव आलोक कुमार साहू ने दिया. श्री साहू ने बताया कि इस संबंध में सांसद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रशासक नगर परिषद को पत्र भेजा है, जिसमें सांसद ने कुडू प्रखंड से लाल विकास नाथ शाहदेव, कैरो प्रखंड से समीद अंसारी, भंडरा प्रखंड से विजय चौहान, किस्को प्रखंड से दयानंद उरांव, सेन्हा प्रखंड से नंदू शुक्ला, लोहरदगा प्रखंड से मनोज सोन तिर्की, भंडरा प्रखंड के तीन पंचायत (बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र) से राधेश्याम साहू, लोहरदगा नगर परिषद से अनवर अंसारी, बेड़ो प्रखंड से जोगेश उरांव, चान्हो प्रखंड से मोहम्मद ग्यास को प्रतिनिधि नियुक्त किये है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. प्रखंड, नगर व सरकार द्वारा प्रायोजित सभी बैठकों, सभाओं व सम्मेलनों में सहभागिता व प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर सांसद सुखदेव भगत व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने सभी प्रतिनिधियों को बधाई दिये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां लोहरदगा न्यूज़ (Lohardaga News) , लोहरदगा हिंदी समाचार (Lohardaga News in Hindi), ताज़ा लोहरदगा समाचार (Latest Lohardaga Samachar), लोहरदगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Lohardaga Politics News), लोहरदगा एजुकेशन न्यूज़ (Lohardaga Education News), लोहरदगा मौसम न्यूज़ (Lohardaga Weather News) और लोहरदगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version